लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धवक राजीव मिश्र ने एक जनवरी को उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ए.के. पूठिया के 31 दिसम्बर को सेवानिृत होने के बाद श्री मिश्र ने महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है ।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शिवेन्द्र शुक्ला 26 मार्च 1957 को जन्मे श्री मिश्र ने 1975 में लखनऊ विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद जमालपुर से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेन्टिस (एससीआरए. फरवरी-1975 से फरवरी-1979) के माध्यम से भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसएमई) 1978 बैच के अधिकारी के रूप में उत्तर रेलवे पर रेल सेवा में प्रवेश किया ।
आपने रेल सेवा के दौरान 1982 से 1984 के बीच भारतीय प्रबन्धन संस्थान, अहमदाबाद से प्रबन्धन में स्नाकोत्तर की उपाधि प्राप्त की । श्री मिश्र ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, मुरादाबाद (उत्तर रेलवे),मुख्य कारखाना प्रबन्धक/लोअर परेल (पश्चिम रेलवे), मंडल रेल प्रबन्धक,अहमदाबाद, मुख्य संरक्षा अधिकारी (मध्य रेलवे), मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डब्यू की पीओ (पटना) के पदों पर कार्य करते हुए दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया ।
उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य/रेलवे,आईआरआईएमई जमालपुर, आरडीएसओ. लखनऊ, डब्ल्यूवे पीओ/पटनाआरडब्ल्यूओ ्(उत्पादन इकाई) एवं रेल पहिया कारखाना/बेला (छपरा)में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं । इन्हें 2002 में आईसीएफ कोचों के पीरिओडिक ओवर हॉलिग कार्य के पुनरीक्षण के लिए एक सदस्यीय कमेटी में नामित किया गया और ओवरहालिंग अवधि 12 माह से बढ़ाकर 18 माह करने की इस कमेटी की संस्तुति को 2007 में रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकार किया गया ।
श्री मिश्र ने यूनाइटेड किंगडम, जमनी स्विट्जरलैंड, फ्रांस, हॉलैण्डा, इटली, संयुक्ति राज्यो अमेरिका एवं मैक्सिको इत्यादि राष्ट्रों में तकनीक एवं उच्च प्रबन्धन में प्रशिक्षण प्राप्त, किया है।