Wednesday , January 8 2025

लखनऊ में BJP की परिवर्तन महारैली में PM मोदी का 14 महत्वपूर्ण बातें

ami-lko-modiलखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में परिवर्तन रैली जुटी अपार भीड़ से उत्साहित प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीतिक विश्लेषकों को इस भीड़ को देखने के बाद इस बारे में आकलन करने में बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ेगी कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होगी।

उन्होंने ने रैली को संबोधित करते हुए SP- BSP और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 14 सालों से विकास का वनवास हो गया है और केवल भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ही इस वनवास को खत्म कर सकती है।

1- BJP के वनवास की नहीं बल्कि यूपी के विकास की है बात

पीएम मोदी ने कहा, “कल टीवी देख रहा था। किसी को कहते सुना कि 14 साल बाद बीजेपी का वनवास खत्म होगा। पर, बात बीजेपी के वनवास की नहीं है। बात उत्तर प्रदेश के विकास की है, जिसका पिछले 14 सालों से वनवास हो गया है।”

2- यूपी में विकास का 14 साल का वनवास खत्म करे जनता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास पिछले 14 साल से वनवास भोग रहा है और बीजेपी कार्यकर्ताओं को जनता को राहत दिलाने के लिये राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव एक जिम्मेदारी के तौर पर लड़ना होगा। मोदी ने  प्रदेश की जनता का आहवान किया कि वह जात-पात और अपने-पराये की भावना से हटकर विकास के लिये बीजेपी को वोट दे।

3- मैं कहता हूं कालाधन हटाओ, वो कहते हैं मोदी हटाओ

मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ हुई नोटबंदी पर विरोधियों पर वार करते हुए कहा, ‘‘आपने पिछले दिनों देखा होगा कि सारे विपक्षी दल एकजुट हो जाते हैं। आपने कभी एसपी बीएसपी को एक साथ देखा है। मगर इतने साल के बाद एक मुद्दे पर दोनों इकट्ठे हो गये। दोनों मिलकर कह रहे हैं कि मोदी को हटाओ। मोदी कह रहा है कि नोट बदलो, कालाधन हटाओ। निर्णय जनता को करना है।’’

4- यूपी में साफ नजर आ रहा हवा का रुख

महारैली में उमड़े जनसैलाब से गदगद हुए मोदी ने कहा कि हवा का रुख साफ-साफ नजर आ रहा है। मुझे अपने पूरे जीवनकाल में इतनी बड़ी रैली सम्बोधित करने का सौभाग्य पहले कभी नहीं मिला। चुनाव का हिसाब-किताब लगाने वाले राजनीतिक पंडितों को यह रैली देखने के बाद अब मेहनत नहीं करनी पड़ेगी कि चुनाव में होने वाला क्या है।

5- 30 साल के बाद देश को मिली पूर्ण बहुमत की सरकार

देश के प्रधानमंत्री के रूप में राजनीतिक दृष्टि से तो आपने मुझे यूपी से सांसद बनाया। इस उत्तर प्रदेश ने जी भरकर मेरी मदद की। उसके कारण 30 साल के बाद देश को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली।

6- ‘आधा-अधूरा नहीं बल्कि पूर्ण बहुमत’

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के लोगों को ‘राजनीतिक समझ वाला’ वाला बताया। उन्होंने जनता से अपील किया कि प्रदेश में विकास के लिए बीजेपी को ‘आधा-अधूरा नहीं, पूर्ण’ दें।

7- विकास के लिए BJP को वोट दीजिये और देखिये कि यूपी बदलता है या नहीं

मोदी ने कहा, “जात-पात, अपने-पराये का खेल आप देख चुके हैं, सब सहन कर चुके हैं। एक बार जात-पात, अपने-पराये से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए चुनाव में वोट दीजिये और देखिये कि उत्तर प्रदेश बदलता है कि नहीं।” उन्होंने कहा कि बदलाव जरूरी है।

8- गन्ना किसानों का बकाया भुगतान में प्रदेश सरकार पर हीलाहवाली करने का आरोप

मोदी ने प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराने के मामले में प्रदेश सरकार पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। दो दलों के बीच में राजनीति तो ठीक है लेकिन जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिये।

9- PM मोदी ने मायावती को पर साधा निशाना

BSP प्रमुख मायावती का नाम लिये बगैर कहा कि राजनीति बहुत नीचे गिर चुकी है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने आर्थिक चिंतन में महारत हासिल की थी इसीलिये रुपयों के लेन-देन के लिये ‘भीम’ नामक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया गया। भारत का आर्थिक कारोबार भीम के नाम से चले तो किसी के पेट में चूहे क्यों दौड़ रहे हैं।

10- किसी को परिवार बचाना है तो किसी को पैसा

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ एसपी और विपक्षी दलों बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “किसी को परिवार बचाना है तो किसी को पैसा। BJP ही हैं, जिसे उत्तर प्रदेश बचाना है। इसलिए BJP को वोट दीजिये।”

11- जब उत्तर प्रदेश आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा

पीएम मोदी ने कहा, “हम चाहते हैं हिन्दुस्तान आगे बढ़े, हिन्दुस्तान से गरीबी मिटे, निरक्षता मिटे, बीमारी खत्म हो। लेकिन, हिन्दुस्तान का यह सपना पूरा करने के लिए पहली शर्त यह है कि हमें उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना होगा। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाना होगा। तभी देश आगे बढ़ेगा।”

12- सिर्फ BJP ही प्रदेश को बचा सकती

मोदी ने कहा कि अब जनता को तय करना है कि क्या पैसों को बचाने वाली पार्टी, परिवार में उलझी पार्टी आपका भाग्य बदल सकती है। उन्होंने कहा कि एकमात्र बीजेपी ही है जो प्रदेश को बचा सकती है। इसलिये मैं यहां के वासियों से कहने आया हूं कि परिवर्तन आधा-अधूरा मत करना।

13- वाजपेयी ने की लखनऊ की भी भरपूर सेवा

मोदी ने कई बार लखनऊ से सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि रात-दिन एक कर पूरे हिन्दुस्तान में भारतीय जनता पार्टी का वटवृक्ष तैयार करने वाले वाजपेयी ने लखनऊ की भी भरपूर सेवा की। यहां के प्रति उनका लगाव, इसके लिये कुछ करने का उनका अविरल प्रयास, आज भी लखनऊ में महसूस होता है।

14- अखिलेश सरकार ने नहीं किया बजट का सही उपयोग

पीएम मोदी ने कहा, जब से केंद्र सरकार बनी है तब से ढ़ाई साल में ढाई लाख करोड़ रूपया यूपी को मिला है। अगर उन पैसों का सही उपयोग हुआ होता तो यूपी कहां से कहां पहुंच गया होता।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com