Saturday , May 24 2025
रायबरेली

ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर एनटीपीसी का स्वच्छता मिशन, यात्रियों को किया जागरूक

रायबरेली के ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर एनटीपीसी स्वच्छता अभियान ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के तहत एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। यह पहल एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत की गई, जिसमें परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने स्वयं स्टेशन परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की।

इस अभियान के माध्यम से न सिर्फ स्टेशन की साफ-सफाई सुनिश्चित की गई, बल्कि यात्रियों और आम जनमानस को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। परियोजना प्रमुख ने कहा कि स्वच्छता किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हम सभी का साझा मिशन बनना चाहिए। यदि हम स्वेच्छा से इसमें भाग लें, तो समाज को स्वस्थ और स्वच्छ बनाया जा सकता है।

अभियान के तहत एनटीपीसी ने रेलवे विभाग को डस्टबिन भी उपलब्ध कराए, जिससे स्टेशन परिसर में कूड़ा-कचरा फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसने उपस्थित यात्रियों और कर्मचारियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला।

यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने एनटीपीसी की इस पहल की खुले दिल से सराहना की। कार्यक्रम का सफल संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक श्रीनिवास शर्मा द्वारा किया गया, वहीं उप महाप्रबंधक विनायक ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए ताकि स्वच्छता का संदेश हर स्तर तक पहुंचे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com