Monday , January 6 2025

1985 के बाद न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर पहली जीत

pakistan-in-new-zeaन्यूजीलैंड। नील वेगनर ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को निपटाते हुए मेहमानों की दूसरी पारी 230 रन पर समेट दिया।

न्यूजीलैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को 138 रन से जीत दिलाई।

इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ 1985 के बाद पहली सीरीज जीती है।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिये 369 रन का लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम टेस्ट के अंतिम दिन 92.1 ओवर में 230 रन पर ढेर हो गयी। फार्म में चल रही पाकिस्तानी टीम की यह 2014 के बाद से पहली सीरीज शिकस्त है। वहीं न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ 1985 के बाद यह पहली सीरीज जीत है।

सेडोन पार्क में चल रहे मैच में पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी की शुरूआत कल के एक रन से आगे शुरू की। सामी अस्लाम और कप्तान अजहर अली नाबाद क्रीज पर थे।

दोनों ओपनरों ने कमाल की शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिये 131 रन जोड़ डाले और कीवी टीम उस समय दबाव में आ गयी। सामी ने 238 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 91 रन और अली ने 161 गेंदों में चार चौके लगाकर 58 रन बनाये।

लेकिन मजबूत शुरूआत के बावजूद बाकी के बल्लेबाज पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके और अली के पहले बल्लेबाज के रूप में आउट होने के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें टूटती गयीं।

अली को मिशेल सेंटनेर ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद लगातार न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने विकेट निकाले और बाबर आजम(16), सरफराज अहमद (19), यूनुस खान(11) रन बनाकर आउट हुए।

वेगनर ने 20.1 ओवर में 57 रन पर तीन विकेट, टिम साउदी ने 60 रन पर दो विकेट और सेंटनेर ने 49 रन पर दो विकेट निकाले। मैट हेनरी और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने एक एक विकेट निकाला।

मेहमान टीम को आखिरी सत्र में 34 ओवरों में 211 रनों की जरूरत थी। पाकिस्तान ने अपने नौ विकेट मात्र 71 रन जोड़कर गंवा दिये। ओपनर सामी अपने पहले टेस्ट शतक से नौ रन दूर साउदी का शिकार बने और कीवी कप्तान केन विलियम्सन को कैच देकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

साउदी और हेनरी ने कमाल का प्रदर्शन किया और असाद शफीक(शून्य) को आउट किया। जबकि साउदी ने यूनुस खान (11)को पगबाधा किया। वेगनर ने फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों को निपटाकर न्यूजीलैंड को 2-0 से सीरीज जीत सुनिश्चित कर दी।

इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी को न्यूजीलैंड ने 216 रन पर निपटाया था जिसमें छह विकेट साउदी के नाम रहे थे। मैच में आठ विकेट लेने वाले साउदी को मैन आफ द मैच चुना गया।पाकिस्तान ने अगस्त 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद से यह पहली सीरीज हारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com