प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 11 संघटक महाविद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एनपीएस और यूपीएस का विरोध करते हुए ओपीएस की बहाली की मांग को लेकर हुंकार भरी।
YOU MAY ALSO READ: अंडर-19 यूपी क्रिकेट टीम के लिए मुरादाबाद मंडल से 10 खिलाड़ी फाइनल ट्रायल के लिए चयनित
पुरानी पेंशन स्कीम, ओपीएस की बहाली की मांग को लेकर और नई पेंशन स्कीम, एनपीए तथा एकीकृत पेंशन स्कीम, यूपीए के विरोध में ऑक्टा ने अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चर्च चौराहे से सुभाष चौराहा होते हुए पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च के बाद हुई रैली में ऑक्टा अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है और हम इसके लिए तब तक लड़ाई लड़ेंगे जब तक कि हम इसे ले नहीं लेते हैं।
पैदल मार्च में पूर्व ऑक्टा अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश त्रिपाठी, महासचिव डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ हरीश चंद्र यादव, संयुक्त सचिव डॉ आशीष मिश्रा, अमित सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ रजत श्रीवास्तव, डॉ एस पी श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ अमित पांडेय, डॉ रविन्द्र सिंह, डॉ शैलेश यादव, डॉ अखिलेश कुमार यादव, डॉ शशि कुमारी, डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ हेमलता पंत, डॉ निधि त्रिपाठी सहित सभी संघटक महाविद्यालयों के सैंकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया।