Saturday , January 4 2025

बाहरी रिंग रोड पर बनेगा साइकिल ट्रेक : सिसोदिया

maniनई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बाहरी रिंग रोड पर नौ किलोमीटर लम्बा सोलर पैनल से ढंका साइकिल ट्रेक बनाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की यह पहली तरह की योजना होगी इसमें ट्रेक पर दिन में छाया और रात में सोलर पैनल से मिली बिजली से रोशनी हुआ करेगी।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बाहरी रिंग रोड के मुकुंदपुर चौक पर छह लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने फ्लाईओवर को अनुमानित लागत से 12 करोड़ रूपए कम में तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के लिए 62 करोड़ का बजट तय किया गया था, लेकिन यह करीब 50 करोड़ रूपए में बनकर तैयार हो गया है जिसमें 12 करोड़ की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि इन बचे 12 करोड़ रूपए से ही सोलर पैनल लगाया जाएगा जिसके नीचे साइकिल ट्रैक होगा।

लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि इस फ्लाईओवर के शुरू होने से अब विकासपुरी से वजीराबाद का करीब 22।5 किमी का सफर आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 900 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर को बनाने में करीब तीन साल का समय लगा।

नवंबर 2013 में यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। तीन-तीन लेन के रोड बनाए गए हैं| साथ ही साइकल ट्रैक और फुटपाथ भी बनाया गया है। श्री जैन ने कहा कि इस फ्लाईओवर के शुरू होने से स्थानीय लोगों के अलावा अंतरराज्यीय बसों और व्यवसायिक वाहनों को आवागमन में समय और धन की बचत होगी।

इससे प्रदूषण में भी कमी होगी और यहां लगने वाले जाम के दौरान ईंधन भी बचेगा। इस फ्लाईओवर से हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा वाहनों के गुजरने की उम्मीद है। इस मौके पर विधायक संजीव झा, अजेश यादव, पवन शर्मा और अखिलेश त्रिपाठी मौजूद थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com