Wednesday , May 21 2025
कुशीनगर में पांच फ्लाईओवरों का शिलान्यास, सड़क सुरक्षा में आएगी बड़ी राहत

कुशीनगर को सौगात: एनएच-28 पर पांच फ्लाईओवरों का शिलान्यास

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर अब दुर्घटनाओं का डर कम होगा। पांच फ्लाईओवरों का शिलान्यास कुशीनगर जिले में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया। इन फ्लाईओवरों का निर्माण 111 करोड़ रुपये की लागत से होगा। समारोह में राज्यमंत्री ने इसे जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।

फाजिलनगर, हाटा, पटहेरिया और सलेमगढ़ के व्यस्त चौराहों पर बनने वाले ये फ्लाईओवर वर्षों से लंबित मांग थे। हाटा के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में विरासत और विकास, दोनों की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताया।

राज्यमंत्री मल्होत्रा ने दो फ्लाईओवरों को स्वीकृति दिलाने का श्रेय सांसद विजय दुबे को दिया। उन्होंने कहा कि सांसद के निरंतर प्रयासों से ही परियोजना को गति मिली। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों से किसानों और व्यापारियों को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत शीघ्र ही विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि बीते वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों घर उजड़े हैं। इन आंकड़ों से द्रवित होकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फ्लाईओवर परियोजना को हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि बघौचघाट मोड़, पटहेरिया और सलेमगढ़ चौराहे पर भी फ्लाईओवर बनेंगे। साथ ही, गोरखपुर-पडरौना-थावे रेलखंड पर बनने वाले अंडरपास प्रोजेक्ट का भी रिमोट से शिलान्यास हुआ।

इस ऐतिहासिक मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा में विधायक, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। मंच संचालन मानंजय तिवारी ने किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com