कराची। PCB ने ब्रिसबेन में प्रैक्टिस के दौरान वहाब रियाज और यासिर शाह के बीच हुई झड़प को गंभीरता से लिया है। PCB चेयरमैन ने मीडिया से कहा कि वह ट्रेनिंग सत्र के वक्त हुई इस घटना के बारे में सुनकर काफी निराश हुए।
उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि क्या हुआ क्योंकि अभी तक टीम एकजुट और अनुशासित थी। यह अनुशासन नहीं है और हमने टीम प्रबंधन से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट देखने के बाद अगर जरूरी हुआ तो दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दोनों खिलाड़ियों की ट्रेनिंग सत्र के दौरान हुई इस घटना की फोटो अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में छा गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal