Monday , April 29 2024

डिजिटल लेनदेन के लिए 2 योजनाओं की घोषणा, मिलेगा 1 करोड़ तक इनाम


%e0%a4%ae%e0%a4%9a%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%a8नई दिल्ली । मोदी सरकार ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए आज दो प्रोत्साहन योजनाओं की घोषणा की है । इसके तहत 25 दिसंबर से 14 अप्रैल के बीच करोड़ों रुपये के इनाम दिये जायेंगे। 

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने बताया कि लकी ग्राहक योजना 50 रुपये से 3000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन के लिए है।

इसमें 25 दिसंबर से सौ दिन तक हर रोज 15 हजार विजेताओं के नाम घोषित किये जायेंगे जिन्हें एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा हर सप्ताह 7 हजार भाग्यशाली ग्राहकों को 1 लाख रुपये, 10 हजार रुपये तथा 5 हजार के पुरस्कार दिये जायेंगे।

मेगा पुरस्कारों की घोषणा अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल को की जायेगी। इसके तहत पहला पुरस्कार एक करोड़ रुपये, दूसरा पुरस्कार 50 लाख रुपये तथा तीसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये का होगा।

दोनों योजनाओं के लिए संचालन एजेंसी राष्ट्रीय भुगतान निगम को बनाया गया है तथा पुरस्कारों के लिए चयन रैंडम तरीके से सॉफ्टवेयर द्वारा किया जायेगा। एक ग्राहक को अधिकतम 3 बार पुरस्कार मिल सकता है। पुरस्कार राशि सीधे ग्राहक के खाते में पहुँच जायेगी। इन योजनाओं पर लगभग 34० करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है।

इन योजनाओं में सिर्फ ग्रामीण इलाकों में होने वाले ट्रांजेक्शनों को शामिल किया जायेगा। इनमें रूपे कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस, यूएसएसडी तथा आधार समर्थित भुगतान प्रणाली द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन शामिल होंगे।

ई-वॉलेट तथा निजी क्रेडिट/डेबिट कार्ड के ट्रांजेक्शन इनमें शामिल नहीं होंगे। साथ ही योजना में ग्राहकों द्वारा विक्रेताओं तथा सरकार एजेंसियों को किये गये भुगतान ही शामिल होंगे। हालाँकि, एईपीएस द्वारा किये गये सभी भुगतान इसका हिस्सा होंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com