नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस द्वारा जासूसी के आरोपो में हिरासत में लिये गए पाकिस्तानी उच्चायुक्त के एक अधिकारी के मामले में विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया।
विदेश सचिव एस जयशंकर ने अब्दुल बासित से मुलाकात कर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे संघर्षविराम के उल्लंघन पर और जासूसी के आरोपो में हिरासत में लिये गए पाकिस्तानी उच्चायुक्त के एक अधिकारी के संबंध में बात की।
हालांकि इससे पहले दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के इस अधिकारी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेने और पूछताछ करने के बाद फिलहाल छोड़ दिया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पाकिस्तान के इस अधिकारी महमूद अख्तर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था।
पुलिस को खुफिया एजेंसी आईबी ने सूचना दी थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध अधिकारी को अहम रक्षा से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal