Thursday , February 20 2025
तेंदुए के हमले में घायल युवक

महराजगंज में दहशत: तेंदुए का हमला, दो युवकों को किया घायल

महराजगंज: महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया टोला पचडिहवा में मंगलवार को तेंदुए के हमले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तेंदुए ने पहले पचडिहवा निवासी अनिल यादव (27) पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अनिल को इलाज के लिए रतनपुर सीएचसी भेजा गया। इसके कुछ समय बाद, तेंदुए ने महदेईया टोला के हरिश्चंद्र यादव (30) पर भी हमला किया, जिससे वह भी जख्मी हो गए। घायल युवक को मिश्रवलिया चौराहे स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं गाँव के ही गौरीशंकर यादव की बकरी पर हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

सूचना मिलने के बाद सोहगीवरवा वन्य जीव प्रभाग के फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गोड़, वन रक्षक राजेश श्रीवास्तव और परसामलिक थाने के पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया। ग्रामीणों को तेंदुए से सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए। इस दौरान, वन विभाग की टीम और पुलिस के सहयोग से तेंदुए को जंगल की ओर भगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मौके पर मौजूद वनविभाग एवं स्थानीय पुलिस की टीम

तेंदुए के हमले से क्षेत्र में दहशत
ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से तेंदुए की तलाश शुरू की थी, लेकिन तेंदुआ बांस की खूंटी में छिप गया था। तेंदुए की गतिविधियों के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को पूरी तरह से सतर्क रहने की सलाह दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com