Thursday , May 15 2025
पर्यटन मंत्री का फिरोजाबाद दौरा, तिरंगा यात्रा और जनसुनवाई में रहेंगे मुख्य अतिथि `

मंत्री का दो दिनी दौरा, तिरंगा यात्रा और जनसुनवाई से जुड़ी खास योजना

लखनऊ, 15 मई।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री का फिरोजाबाद दौरा आगामी 16 से 19 मई तक प्रस्तावित है, जिसमें वह मैनपुरी और फिरोजाबाद जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह दौरा तिरंगा यात्रा, जनसुनवाई और जनसंपर्क गतिविधियों से भरपूर रहेगा।

सूचना एवं संपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री 16 मई की शाम को फिरोजाबाद पहुँचेंगे। इसके अगले दिन शनिवार 17 मई को वह सिरसागंज में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

तिरंगा यात्रा के बाद मंत्री मैनपुरी रवाना होंगे, जहां पूर्वाह्न 10:00 बजे छोटा क्रिश्चियन मैदान में आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में भी उनकी उपस्थिति रहेगी। इसके उपरांत ट्रांजिट हॉस्टल (पीडब्ल्यूडी), पुलिस लाइन, मैनपुरी में अपराह्न 1:00 बजे तक जनता की समस्याओं की जनसुनवाई करेंगे।

दोपहर बाद मंत्री का जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रहेगा। वह सबसे पहले मैनपुरी के स्टेशन रोड स्थित कृषणा मैरिज होम में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद घिरोर (मैनपुरी) के गीता पैलेस में एक वैवाहिक समारोह में भी शरीक होंगे।

अगले दिन रविवार 18 मई को मंत्री सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कैम्प कार्यालय, सिरसागंज, फिरोजाबाद में जनसुनवाई करेंगे। जनता से सीधे संवाद और समस्याओं के समाधान को लेकर यह कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है।

मंत्री सिरसागंज में ही रात्रि विश्राम करेंगे और फिर 19 मई को दोपहर 12:00 बजे तक लखनऊ लौट आएंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य तिरंगे के प्रति सम्मान, जनता से संवाद और क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर ज़मीनी फीडबैक लेना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com