चंडीगढ़: चंडीगढ़ के पास आईटीएफटी इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्रों ने सिक्किम से आए छात्रों की जमकर पिटाई की। सिक्किम के छात्रों की रॉड और लाठियों से पिटाई की गई, जिसमें पांच छात्र बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में हिमाचल प्रदेश के करीब 10 छात्रों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी हिमाचल और सिक्किम के छात्रों के बीच बस में झगड़ा हुआ था। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में इस तरह की झड़प हो रही हैं।