इलाहाबाद। लूट, भ्रष्टाचार और गरीबों के शोषण की एक दवा नोटबंदी है, जिसका असर अनैतिकता से तथा गरीबों का शोषण कर कमाने वालों की नींद उड़ गयी है। आज वह लोग रात में नींद की दवा लेकर सोने के लिए मजबूर हैं।
उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने भाजपा कार्यालय पर रथों का पूजन-अर्चन करने के उपरांत ध्वज दिखाकर रवाना करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार, कुशासन, आतंकवाद, शोषण को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए गरीबी-अमीरी की रेखा मिटाकर समरसता लाने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अवतार लिया है।
पूरे प्रदेश की 403 विधानसभाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना को पांच साल से प्रदेश में चल रही गुण्डा माफियाओं, महिलाओं के उत्पीड़न की सपा सरकार का काला कारनामा जनता को सुचित्र दिखाने और भी तमाम अनीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यात्रा चल रही है।
श्री मौर्य ने कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, महिलाएं सुरक्षित रह सकें, लोगों की भूमि सुरक्षित रहे। इस हेतु संकल्प लेने का अवसर है कि प्रदेश में सुचिता और ईमानदारी की सरकार जो भाजपा दे सकती है, उसे पदस्थापित करने का अवसर सन्निकट है। उन्होंने बसपा मुखिया से भी लोगों को सतर्क रहने का आवाह्न किया। कांग्रेस के बारे में कहा कि उस पर बोलना भी अब शोभा नहीं देता।
इस अवसर पर डा.नरेन्द्र सिंह गौर, प्रभा शंकर पाण्डेय, प्रवीण श्रीवास्तव, भोला तिवारी, डा.श्याम प्रकाश द्विवेदी आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता एवं संचालन मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने किया।