नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर सन्देश जारी कर कहा कि गौरवमयी इतिहास और शानदार संस्कृति से भरपूर वीरों की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर प्रदेश के लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्थापना दिवस हर वर्ष 30 मार्च को मनाया जाता है। 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था। उसी दिन को राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है। ब्रिटिश शासकों द्वारा भारत को आजाद करने की घोषणा के बाद जब सत्ता पलटी तो राजस्थान की स्थापना होना तय था लेकिन उस समय राजस्थान छोटी-छोटी सियासतों में बंटा हुआ था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal