Monday , October 21 2024
DCP ने किया पैदल गश्त

लखनऊ में रामलीला और भरत मिलाप के लिए पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, DCP ने किया पैदल गश्त

लखनऊ। CP अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देशन में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रियता दिखाई है। चौक थाना क्षेत्र में चल रही रामलीला और आगामी 23 अक्टूबर 2024 को होने वाले भरत मिलाप के मद्देनजर, DCP पश्चिमी ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर शोभायात्रा के रूट पर पैदल गश्त की।

Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित

इस दौरान, उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। DCP ने स्थानीय निवासियों से भी अपील की कि वे सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस बल की मौजूदगी से इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया गया है।

इस प्रकार के आयोजन में भारी भीड़ और धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। इस मौके पर आम जनता के लिए भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com