बुलंदशहर। गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक ऑक्सीजन सिलिंडर के फटने से पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 13 लोग मलबे में दब गए। यह घटना सोमवार रात लगभग आठ बजे उस समय हुई जब परिजन एक बुजुर्ग महिला रुखसाना को अस्पताल से घर लाकर ऑक्सीजन सिलिंडर लगा रहे थे। अचानक सिलिंडर में विस्फोट हो गया, जिससे दो मंजिला मकान का लिंटर गिर गया।
Read IT Also :-पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
हादसे के समय घर में रुखसाना के अलावा उनके पति राजुद्दीन, बेटा सिराजु, शाहरुख, सोहना, आसमोहम्मद, सलमान, बहु चांदनी, नसरीन, यासमीन, अंजुम और कई बच्चे मौजूद थे। विस्फोट के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पड़ोसी लोग भी भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ स्थानीय निवासी इसे भूकंप के झटके जैसा मान रहे थे। बचाव कार्य जारी है, लेकिन मलबे में कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। चिकित्सकों ने राजुद्दीन और एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य की स्थिति गंभीर है। अधिकारियों ने राहत कार्य को तेज करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
Update :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में सिलेंडर फटने के हादसे का लिया संज्ञान, राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश