Monday , December 23 2024
CM Yogi Airport Inspection, Mahakumbh 2025 Preparations, Prayagraj Airport Expansion, CM Yogi Review of Mahakumbh Preparations, Preparations at Airport, Prayagraj Airport Mahakumbh Work, Mahakumbh Airport Development,सीएम योगी एयरपोर्ट निरीक्षण, महाकुंभ 2025 तैयारियां, प्रयागराज एयरपोर्ट विस्तार, सीएम योगी महाकुंभ तैयारियों का जायजा, एयरपोर्ट पर तैयारियां, प्रयागराज एयरपोर्ट महाकुंभ कार्य, महाकुंभ एयरपोर्ट विकास,
प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज: सीएम ने एयरपोर्ट पर लिया महाकुंभ की तैयारियों का जायजा

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज एयरपोर्ट का दौरा किया और एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के विस्तार की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी ने सूबेदारगंज फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट पहुंचकर एयरपोर्ट के अधिकारियों से विस्तार कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग और पार्किंग में किए गए विस्तार को देखा और संतुष्टि व्यक्त की। इसके अलावा, उन्होंने नई बिल्डिंग के विकास कार्य का भी अवलोकन किया।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि महाकुंभ के दौरान एयरपोर्ट पर आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो। एयरपोर्ट के डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय ने बताया कि सीएम योगी ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर लेआउट प्लान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर चल रहे कार्यों को देखकर संतोष जताया और सभी तैयारियों को समय सीमा में पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

महाकुंभ के दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा, ऐसे में सभी सुविधाओं को यथाशीघ्र पूरा करना आवश्यक है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के बाद कहा कि महाकुंभ की भव्यता और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी होनी चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com