Monday , December 30 2024
प्रयागराज की धरोहर, महाकुम्भ 2025, 150 साल पुरानी इमारत, नगर निगम प्रयागराज, योगी सरकार सांस्कृतिक संरक्षण, ईको फ्रेंडली निर्माण, Prayagraj heritage, Mahakumbh 2025, 150-year-old building, Prayagraj municipal corporation, Yogi government cultural preservation, eco-friendly construction, प्रयागराज नगर निगम भवन, महाकुम्भ धरोहर संरक्षण, ईको फ्रेंडली जीर्णोद्धार, प्रयागराज की ऐतिहासिक इमारत, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण,Prayagraj municipal building, Mahakumbh heritage restoration, eco-friendly renovation, historical building of Prayagraj, cultural heritage preservation, #प्रयागराज_धरोहर, #महाकुम्भ2025, #नगर_निगम_भवन, #योगी_सरकार, #सांस्कृतिक_संवर्धन, #PrayagrajHeritage, #Mahakumbh2025, #MunicipalBuilding, #YogiGovernment, #CulturalPreservation,
रानी ऐतिहासिक नगर निगम बिल्डिंग का जीर्णोद्धार

प्रयागराज की 150 साल पुरानी धरोहर महाकुम्भ में बनेगी आकर्षण का केंद्र

महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ, भारत की सनातनी परम्परा और सांस्कृतिक महापर्व, जनवरी 2025 में प्रयागराज में आयोजित होगा। इसे दिव्य और भव्य स्वरूप देने में प्रदेश की योगी सरकार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में प्रयागराज नगर निगम की 150 साल पुरानी धरोहर का संरक्षण कार्य तेजी से चल रहा है।

यह भवन 1865 में संगम नगरी में “ग्रेट नॉर्दर्न” होटल के रूप में बनाया गया था। आज यह भवन प्रयागराज नगर निगम का कार्यालय है। 9 करोड़ रुपये की लागत से इसके जीर्णोद्धार का कार्य नगर निगम करवा रहा है। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि यह भवन प्रयागराज की ऐतिहासिक पहचान है। महाकुम्भ से पहले इसका काम पूरा कर इसे नए कलेवर में प्रस्तुत किया जाएगा।

2020 में एक कमरे की छत गिरने के बाद इसे गिराकर नया बनाने का विचार किया गया। परंतु एएसआई, एमएनआईटी प्रयागराज, और आईआईटी मुंबई की सलाह पर इसे धरोहर घोषित कर संरक्षित करने का निर्णय लिया गया।

भवन के जीर्णोद्धार में चूना, सुरखी, बेल गिरि, गुड़, उड़द की दाल, गुगुल, और मेथी का उपयोग हो रहा है। मुंबई की सवानी हेरिटेज यह काम कर रही है। यह प्राकृतिक निर्माण सामग्री भवन को ठंडा रखेगी और पर्यावरण अनुकूल भी है।

आजादी के पूर्व यह भवन बुद्धिजीवियों की बैठकों का केंद्र था। 1930 में इसे प्रशासनिक भवन बनाया गया। यह भवन कभी प्रयागराज म्यूजियम का हिस्सा भी रहा है। म्यूजियम से जुड़ी वस्तुएं अब भी यहां मौजूद हैं।

महाकुम्भ 2025 में यह भवन पर्यटकों के लिए तैयार होगा। इसे ‘फसॉड लाइटिंग’ से सजाया जाएगा, जो इसे और भी आकर्षक बनाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com