Friday , January 3 2025
बहराइच की हल्दी, योगगुरु स्वामी रामदेव हल्दी खरीद, ओडीओपी योजना बहराइच, किसान हल्दी उत्पादन, आयुर्वेदिक दवाओं में हल्दी,Bahraich turmeric, Swami Ramdev turmeric purchase, ODOP scheme Bahraich, turmeric farming, turmeric for Ayurvedic medicines,हिंदी: हल्दी की खेती बहराइच, योगगुरु और किसान, बहराइच की प्रसिद्ध हल्दी, किसान और आयुर्वेद, मुख्यमंत्री योगी की योजना, turmeric farming in Bahraich, Swami Ramdev and farmers, famous turmeric of Bahraich, farmers and Ayurveda, CM Yogi’s scheme, #बहराइच_हल्दी, #योगगुरु_स्वामी_रामदेव, #ओडीओपी_योजना, #किसान_मुनाफा, #आयुर्वेदिक_हल्दी, #TurmericFarming, #SwamiRamdev, #ODOPScheme, #FarmersProfit, #AyurvedicTurmeric,
बहराइच की 50 हजार टन हल्दी खरीदेंगे योग गुरु बाबा रामदेव

बहराइच की हल्दी को विश्वस्तर पर पहचान: हर साल 50 हजार टन खरीदेंगे स्वामी रामदेव

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना ने बहराइच के किसानों को नई उम्मीद दी है। योगगुरु स्वामी रामदेव ने बहराइच की उच्च गुणवत्ता वाली हल्दी खरीदने का निर्णय लिया है। इसका उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण में किया जाएगा।

बहराइच जिले के मिहिंपुरवा क्षेत्र में उगाई जाने वाली हल्दी अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। जिलाधिकारी मोनिका रानी की उपस्थिति में बहराइच के तीन एफपीओ और स्वामी रामदेव की कंपनी के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ।

  1. प्रत्युष बायोएनर्जी फॉर्मर प्रोड‍यूसर कंपनी लिमिटेड
  2. वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड
  3. सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड

इस करार के तहत हर साल लगभग 50,000 टन हल्दी का विपणन किया जाएगा।

बहराइच की हल्दी उत्पादन में 1,880 पुरुष और 975 महिला किसान शामिल हैं। प्रति हेक्टेयर 20-25 टन की उपज के साथ लगभग 2,000 हेक्टेयर क्षेत्र में हल्दी की खेती होती है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह पहल किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

योगगुरु स्वामी रामदेव की कंपनी इस हल्दी का उपयोग आयुर्वेदिक उत्पादों और दवाओं के निर्माण में करेगी। इससे बहराइच की हल्दी को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com