Friday , October 11 2024
43 औद्योगिक व व्यवसायिक भूखंडों की ई-नीलामी प्रक्रिया को दिया जाएगा मूर्त रूप

यूपी में मेगा ई-नीलामी से औद्योगिक भूखंडों के बड़े स्तर पर आवंटन की तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 43 औद्योगिक और व्यवसायिक भूखंडों की मेगा ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस प्रक्रिया के माध्यम से बरेली, जालौन, बाराबंकी, प्रयागराज, मुरादाबाद, और ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव में विभिन्न व्यवसायिक प्लॉट्स की नीलामी की जाएगी।

इन भूखंडों का उपयोग वेयरहाउस, होटल, ग्रुप हाउसिंग, मल्टीप्लेक्स, पेट्रोल पंप, और हॉस्पिटल समेत विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा।

आवेदन प्रक्रिया और नीलामी तिथियां
मेगा ई-नीलामी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। सभी प्लॉट्स का रिजर्व प्राइस तय किया गया है। कैटलॉग फीस, प्रोसेसिंग फीस, और ईएमडी भुगतान की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। मेगा ई-नीलामी का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

भूखंडों का विवरण

  • बरेली: 16800 मीटर स्क्वायर का प्लॉट वेयरहाउस के लिए, रिजर्व प्राइस 4.51 करोड़।
  • जालौन: 6600 स्क्वायर मीटर का भूखंड होटल के लिए, रिजर्व प्राइस 3.19 करोड़।
  • बाराबंकी: ग्रुप हाउसिंग के लिए दो भूखंड, प्रत्येक 2730.33 वर्ग मीटर, रिजर्व प्राइस 2.28 करोड़।
  • प्रयागराज: विभिन्न प्लॉट्स का क्षेत्रफल 2081.27 से लेकर 8486 स्क्वायर मीटर, रिजर्व प्राइस 8.75 से 17.84 करोड़।
  • मुरादाबाद: 6802.42 स्क्वायर मीटर का प्लॉट पेट्रोल पंप के लिए, रिजर्व प्राइस 7.44 करोड़।

भविष्य की संभावनाएं
यह मेगा ई-नीलामी प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत अमेठी, अमरोहा, बांदा, हमीरपुर, और उन्नाव में भी औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को यूपीसीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या इस लिंक https://eauction.etender.sbi/SBI/ पर लॉग इन करना होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com