अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने पहले के रिजल्ट पर कोर्ट में दायर की थी याचिका
संशोधित अंतिम परिणाम में याचिकाकर्ता श्रवण पांडेय चयन से बाहर
प्रयागराज,उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे भर्ती-2022 का रिवाइज्ड आंसर की जारी कर दिया है। इसमें दो नए अभ्यर्थी सफल हुए हैं,जबकि दो चयनित अभ्यर्थी बाहर हो गए। दरअसल आयोग ने पीसीएस-जे 2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया था। लेकिन अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिका बदले जाने व पन्ना फाड़ने का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिसपर आयोग ने अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं के निरीक्षण का मौका दिया। इसमें कोडिंग में गड़बड़ी का मामला पाया गया।
आयोग ने संशोधित परिणाम जारी करते हुए याचिकाकर्ता श्रवण पांडेय समेत कुल पांच नए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल किया। शुक्रवार को आयोग ने सभी 303 सफल अभ्यर्थियों का संशोधित अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया है। लेकिन इन पांचों में किसी का भी चयन नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि चयनित होने वाले दो नए अभ्यर्थी पूर्व में इंटरव्यू में ही शामिल हुए थे लेकिन उनका चयन नहीं हुआ था। अब नए सिरे से मेरिट के निर्धारण में उनका चयन हो गया है।