आगरा, उत्तर प्रदेश। आगरा में गुरुवार को मदन मोहन थाना गेट स्थित गुड़ की मंडी मोहल्ले में एक अधिवक्ता के घर में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना में चार बदमाशों ने अधिवक्ता की पत्नी और भाई को बंधक बनाते हुए लूट की। घटना में अधिवक्ता की पत्नी को बदमाशों ने तमंचे से चोटिल भी कर दिया।
गुड़ की मंडी निवासी अधिवक्ता पीयूषचंद पाठक के घर में बदमाशों ने पत्नी जयति पाठक व भाई नितिन को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। घटना को अंजाम देने के बाद बेख़ौफ़ बदमाश घटिया पुलिस चौकी के सामने से रामबाग की ओर भाग गए। डकैतों ने बक्सा और अलमारी के ताले तोड़ जेवरात समेत नकदी लूटी। घटना के बाद पुलिस ने चौकी के सीसीटीवी फुटेज में सरगना अर्जुन और उसके साथियों की पहचान कर गिरफ़्तारी के लिए जुटी है। अधिवक्ता ने का कहना है कि अर्जुन उनके यहां घर की पेंटिंग का काम करके गया है इसलिए उसपर शक नहीं था। थानाध्यक्ष एमएम गेट ने बताया कि दो साल पहले छेड़खानी के मामले में अर्जुन जेल जा चुका है। पुलिस इन सबकी तलाश में जुटी हुई है।