Friday , January 3 2025

PWL-2: पंजाब रॉयल्स ने यूपी दंगल को 5-2 से हराया

wrestlingनई दिल्ली। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में मंगलवार को प्रो कुश्ती लीग-2 में एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब रॉयल्स ने UP दंगल को 5-2 से हराया।

यह पंजाब की 4 मैचों में लगातार तीसरी जीत थी। इस लीग में UP की टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। UP की तीन मैचों में लगातार तीसरी हार थी। 

मुकाबले के पहले मैच में 57 किग्रा वर्ग में UP दंगल के अमित कुमार दहिया का सामना पंजाब के कप्तान व्लादिमीर  खिंचेगाश्विली से हुआ। यह मैच व्लादिमीर ने 6-2 से जीतकर पंजाब को 1-0 की बढ़त दिलाई।

मुकाबले के दूसरे मैच में महिलाओं के 48 किलो वर्ग में UP की एलित्स याकोव का सामना पंजाब की निर्मला देवी से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले को एलित्स ने 2-1 से जीतकर UP को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मुकाबले के तीसरे मैच में 74  किग्रा वर्ग में UP दंगल के तारिएल गपरिणदशविली का सामना पंजाब के जीतेन्द्र कुमार से हुआ। जीतेन्द्र ने यह मैच 6-1 से जीतकर पंजाब को 2-1 की बढ़त दिलाई।

मुकाबले के चौथे मैच में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में UP की पिंकी का सामना पंजाब की तरफ से खेल रही नाइजीरियाई मूल की फ्रीस्टाइल पहलवान ओडुनायो एडेकुओरोये से हुआ। ओडुनायो ने यह मैच आसानी से 16-0 से जीतकर पंजाब को 3-1 से आगे कर दिया।

मुकाबले के पांचवें मैच में 65 किग्रा वर्ग में UP के आंद्रे क्वीयत्कोव्स्की का मुकाबला पंजाब की ओर से खेल रहे रूस के इलियास बेकबूलटोव से हुआ। यह मुकाबला इलियास ने 6-3 से जीतकर पंजाब को 4-1 की निर्णायक बढ़त दिलाई।

छठे मैच के मुकाबले में 70 किग्रा वर्ग में UP के अमित धनकर का पंजाब के पंकज राणा से मुकाबला हुआ। अमित ने पंकज को 13-5 से हराकर UP को दूसरी जीत दिलाई और स्कोर 4-2 कर दिया।

दिन के आखिरी मुकाबले में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में बेलारूस मूल की UP की मारिया मामशुक का सामना बेलारूस मूल की ही पंजाब की वसीलिसा मर्जलियक के साथ हुआ।  वसीलिसा ने यह मैच 3-1 से जीतकर पंजाब को 5-2 से जीत दिला दी।

मुकाबले में UP दंगल का उत्साह बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा मौजूद थे तो बॉबी देओल पंजाब का उत्साह बढ़ा रहे थे। इस मैच में पुरुषों के 97 किग्रा वर्ग और महिलाओं के 58 किग्रा वर्ग को ब्लॉक किया गया था जिस कारण से पंजाब के कृष्ण कुमार और मंजु कुमारी व UP से मौसम खत्री और गीता फोगाट व मनीषा नहीं खेलीं। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com