लखनऊ। राजधानी के माल इलाके में दरिंदों ने एक छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करके उसे जिन्दा जलाकर पड़ोसी जनपद के एक गांव स्थित झाड़ियों में फैंककर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार माल थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी 19 साल की युवती बीते 4 जनवरी को कॉलेज जाने के बाद देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। युवती माल थानक्षेत्र स्थित आदर्श कॉलेज से बी.ए. प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
आशंका जताई जा रही कि छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया और पहचाने जाने के डर से आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जला दिया।
थानाध्यक्ष माल मुस्तकीम अहमद ने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।