नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में बैंकिंग, मेटल फार्मा और ऑटो शेयरों से जोरदार सपोर्ट मिलाने की वजह से बाज़ारों की अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई है।
सैंसेक्स 170 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 27070 के स्तर पर और निफ्टी 50 अंक यानि 0.6 की बढ़त के साथ 8340 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के मेटल, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, कोल इंडिया, ल्यूपिन, लार्सन, भारती एयरटेल. इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को और अंबुजा सीमेंट सबसे ज्यादा 4.2.1.05 फीसदी तक चढे़ हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal