Monday , January 6 2025

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निशाने पर रामगोपाल, निकाली भड़ास  

AMI MULAYAMलखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी में सात महीने से चल रहे घमासान के बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचे जहां पर पत्रकारों से मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव तथा रामगोपाल यादव पर खूब भड़ास निकाली।

सपा प्रमुख ने कहा, ‘CBI के डर से रामगोपाल सपा को तोड़ रहा है। चुनाव आयोग में उसने अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी के नाम से नई पार्टी के रजिस्ट्रेशन की अर्जी दी है। मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह मांगा है।’

रामगोपाल के बहू-बेटे भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हुए हैं। रामगोपाल दूसरी पार्टी से इसी कारण तीन बार मिल चुके हैं और उसी पार्टी के दबाव में सपा तोड़ रहे हैं। मुझसे कहते तो मैं दोनों को बचा लेता।’

मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘हमने काफी संघर्षों से जूझकर पार्टी खड़ी की। किसी की राय के बगैर अखिलेश को मुख्यमंत्री बना दिया। हमारे पास जो कुछ था उनको दे दिया। अब मेरे पास सिर्फ कार्यकर्ता बचे हैं।

उन्होंने कहा, ‘अखिलेश रामगोपाल की ही मान रहा है। उन्हीं की सुन रहा है और वह पार्टी तोड़ रहा है। मैंने अखिलेश से कहा तू इसके चक्कर में क्यों है। तुझे विवाद में नहीं पडऩा चाहिये।’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी कीमत पर पार्टी की एकता चाहते हैं। किसी को अलग नहीं करना चाहते। मैं चाहता हूं आपके कार्यकर्ता हमारा समर्थन करें ताकि हमारी सपा और हमारी साइकिल बची रहे। मेरा सहयोग करना। विश्वास करना।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com