Friday , December 13 2024
रचना मौर्य, रायबरेली, पुलिस ऑफिस में युवती की गुहार, महिला आयोग की उपाध्यक्ष, एसपी के सामने फरियादी युवती, न्याय की मांग, महिला सुरक्षा की आवश्यकता, पुलिस की नाकामी, लैंड विवाद पीड़िता, महिला हिंसा, महिला सुरक्षा, Women Land Dispute, Female Victim Crying, UP Police, Police Misconduct, Women Empowerment, UP Legal Issues,
कप्तान ऑफिस के परिसर में गिरी महिला

रायबरेली: मुझे बचा लीजिए,लोग मुझे मार देंगे,जानें क्या है मामला

रायबरेली। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक फरियादी युवती, रचना मौर्य ने अपनी समस्याओं को लेकर एसपी के सामने हंगामा किया। रचना मौर्य, जो शहर के गोरा बाजार क्षेत्र की रहने वाली हैं, ने अपनी समस्याओं को लेकर एसपी से मदद की गुहार लगाई।

रचना का कहना है कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है, और वह शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी के लिए तैयारी कर रही है, लेकिन घर में उसके भाइयों ने उसे अलग कर दिया है और उसके हिस्से की जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। युवती का आरोप है कि मामले में हाई प्रोफाइल और प्रभावशाली लोगों का हाथ है, जिससे उसकी समस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही है। रचना इतनी परेशान हो चुकी थी कि एसपी के सामने अपना आपा खो बैठी और जमीन पर गिर पड़ी।

रचना ने एसपी से कहा, “साहब, मुझे बचा लीजिए, लोग मुझे मार देंगे।” उसने आरोप लगाया कि नगर कोतवाल उसकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे और उसकी जान को खतरा है। वह बार-बार प्रार्थना पत्र दे चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रचना ने बताया कि उसके घर में पड़ोसियों द्वारा मारपीट की घटना भी हुई, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, लेकिन फिर भी पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही।

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भी रचना मौर्य से मुलाकात की और उसकी समस्याओं को सुना। उन्होंने युवती को मदद का आश्वासन दिया। यह मामला पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था की विफलता को उजागर करता है, जहां पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

रचना की स्थिति इस बात का उदाहरण है कि कैसे कई लोग, जिनके पास कानूनी सहायता और संरक्षण का कोई रास्ता नहीं होता, वे खुद को असहाय और नाउम्मीद महसूस करते हैं। इस मामले में अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती, तो अनहोनी हो सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com