प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज स्टेशन पर एक बैग से अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके स्वामी गिरफ्त से बाहर रहे। पकड़ी गई शराब को आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि विधान सभा चुनाव हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर के मद्देनजर प्रयागराज स्टेशन पर चेकिंग एवं गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सवारी गाड़ियों में शराब ले जाने की सूचना मिली।
YOU MAY ALSO READ: सर्राफा बाजार की कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट
निरीक्षक शिव कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद को सूचित किया। आबकारी निरीक्षक के रेलवे स्टेशन आने पर उनके साथ उप निरीक्षक गौरव, हेड कांस्टेबल यादराम सिंह व कांस्टेबल श्याम सुंदर गौड ने संयुक्त रूप से चेकिंग की। तो प्लेटफार्म 4-5 पर एफओबी नं-1 के नीचे एक काले रंग का बैग लावारिस एवं संदिग्ध हालत में मिला। उक्त लावारिस बैग के स्वामी के आने का इंतजार किया गया। किंतु कोई भी व्यक्ति बैग लेने नहीं आया। लिहाजा उक्त बैग को चेक किया गया। जिसमें 2 बोतल सिग्नेचर प्रीमियम, 2 बोतल बल्डंर्सप्राइड, 2 बोतल आफ्टर डार्क, 1 बोतल एंटीकेटी ब्लू, सभी अंग्रेजी विहस्की, 750 एमएल प्रत्येक तथा अमेरिकन प्राइड के 19 क्वार्टर अंग्रेजी शराब विहस्की 180 एमएल प्रत्येक कुल 26 नग कीमत लगभग 15,000 रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal