जालौन। जालौन के नदीगांव ब्लॉक में एक बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां ब्लॉक मिशन प्रबंधक राजेश साहू पर समूह की महिलाओं से काम के एवज में रुपये मांगने और अपने रूम पर बुलाने का आरोप लगाया गया है। महिलाओं ने विरोध करने पर वेतन रोक देने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज स्टेशन पर अंग्रेजी शराब बरामद की
पीड़ित समूह की एक दर्जन महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कमिश्नर को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने ब्लॉक मिशन प्रबंधक राजेश साहू पर कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं ने बताया कि राजेश साहू उनसे काम के एवज में रुपये मांगते थे और अपने रूम पर बुलाते थे। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने वेतन रोक दिया। महिलाओं ने बताया कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है और उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कमिश्नर से मांग की है कि राजेश साहू पर कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय मिले। इस मामले में जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि आरोपों की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।