अहमदाबाद: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल ने आधुनिक तकनीक ‘पुलिंग मेथड’ का उपयोग कर रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का सफलतापूर्वक निर्माण करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कलोल-गांधीनगर सेक्शन में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 6 पर यह कार्य केवल 2 घंटे में पूरा किया गया, जो पश्चिम रेलवे के इतिहास में एक अनूठी उपलब्धि है।
Read it also :- घर के बाहर बैठे वृद्ध पर युवक ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार, इस परियोजना के तहत 730 मेट्रिक टन वजन वाले आरयूबी बॉक्स को 17 मीटर तक खींचा गया। यह आरयूबी आसपास के गांवों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा, जिससे समय और ईंधन की बचत होगी।