हलिया (मिर्जापुर): हलिया थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में शनिवार सुबह विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक परिवार की गृहस्थी को तबाह कर दिया। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार के पास मौजूद सभी सामान, जिनमें टीवी, चारपाई, चावल, गेहूं, दाल और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं, जलकर खाक हो गए।
Read it also :- घर के बाहर बैठे वृद्ध पर युवक ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
ग्रामीणों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। इस आगजनी में लगभग पचास हजार रुपये की क्षति का अनुमान है।
पीड़ित बरसाती कोल, जो अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने घर में रह रहे थे, ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी है ताकि क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया शुरू हो सके। पीड़ित ने बताया कि आग से उनकी पूरी गृहस्थी और खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गई है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal