Sunday , November 24 2024
लखनऊ से होकर गुजरेंगी कई स्पेशल गाड़ियां

रेलवे ने नवरात्र, दशहरा, दीपावली और छठ के लिए चलाई 158 पूजा स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ से होकर गुजरेंगी कई स्पेशल गाड़ियां

लखनऊ। त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या और कन्फर्म टिकट मिलने में हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष कदम उठाए हैं। रेलवे ने नवरात्र, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर 158 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें देश के विभिन्न धार्मिक और महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने के लिए 1,198 फेरे में चलाई जाएंगी। इनमें से कई ट्रेनें लखनऊ से होकर भी गुजरेंगी, जिससे यहां के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

गोरखपुर से मुंबई तक ट्रेन सेवा

गोरखपुर से मुंबई के बान्द्रा टर्मिनस और दहानू रोड के बीच 09031/09032 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से 03, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 07, 14, 21, 28 नवंबर को बृहस्पतिवार के दिन चलेगी। गोरखपुर से यह ट्रेन 05, 12, 19, 26 अक्टूबर और 02, 09, 16, 23, 30 नवंबर को शनिवार के दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ से होते हुए यात्रा करेगी।

दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

04058/04057 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन भी लखनऊ से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 24, 28, 31 अक्टूबर और 04, 07, 11, 14 नवंबर को चलाई जाएगी। वापसी में मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 25, 29 अक्टूबर और 01, 05, 08, 12, 15 नवंबर को चलेगी।

पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक पुणे से सुबह 6:50 बजे चलेगी और लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 10:05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक गोरखपुर से शाम 5:30 बजे चलकर रात 10:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com