सुल्तानपुर। चांदा थाना क्षेत्र के सुलतानपुर जौनपुर रेलवे खण्ड के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित कसईपुर में दो बालिकाओं की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। दोनों बलिकाएं रेलवे ट्रैक के किनारे बकरी चराने गयी थीं।
रेलवे ट्रैक के किनारे दो बलिकाएं बकरी चरा रही थीं। सोमवार की शाम जौनपुर रेलवे खण्ड के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित कसईपुर में जौनपुर की तरफ से ट्रेन आ रही ट्रेन की चपेट में दोनों बालिकाएं आ गयीं। मृतक बालिकाओं की पहचान रानी (15) पुत्री रामहित गौतम व पूनम (16) पुत्री रामनाथ गौतम निवासी ग्राम कसईपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई। घटना की सूचना पर चांदा थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी कोइरीपुर वेद प्रकाश शर्मा हमराहियों के साथ पहुंचकर बालिकाओं के शव कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक रानी कक्षा 9 में पढ़ती थी व पूनम कक्षा 10 की छात्रा थी।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाया स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का आरोप
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal