Sunday , November 24 2024
यूपी के 14 जनपदों में मेघगर्जन के साथ वर्षा की चेतावनी

यूपी के 67 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में हालात बिगड़े

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 67 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है।

नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण यूपी के बिहार से सटे जिलों, जैसे कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, और महराजगंज में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। महराजगंज जिले में 50,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश के चलते हालात नियंत्रण में नहीं आ पा रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम में सुधार की संभावना कम है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

ALSO READ: लखनऊ में नसरल्लाह की मौत पर शिया समुदाय सड़कों पर उतरा, आधी रात कैंडल मार्च निकाला

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com