भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 नवंबर को राजकोट में होगा।
रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय नंबर एक पोजिशन पर अपनी जगह बनाए हुए है, वहीं इंग्लैंड नंबर चार पर पहुंच गई है।
भारत ने टेस्ट रैंकिंग में अपनी टॉप पोजिशन न्यूजिलैंड को 3-0 से हराने के बाद बनाई है। भारतीय टेस्ट टीम ने न्यूजिलैंड को पहले मैच में 197 रनों से दूसरे मैच में 178 और तीसरे मैच में 321 रनों से हराकर मात दी थी।
भारतीय टेस्ट टीम की स्थिति इस समय काफी मजबूत है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मोर्चों पर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा गेंदबाजी में टीम के स्पिनर आर अश्विन का प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal