Sunday , November 24 2024
CTET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू

CTET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, ऐसे करें आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक तौर पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि CTET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक CTET वेबसाइट- ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर, 2024 है। सीटीईटी परीक्षा प्राइमरी (कक्षा 1 से 5) और हाई प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) लेवल के शिक्षकों की भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट है। पेपर 1 प्राइमरी लेवल के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि पेपर 2 हाई प्राइमरी के उम्मीदवारों के लिए होगा। सीटीईटी में दो पेपर होंगे, और दोनों को अलग-अलग लेवल की टीचिंग के लिए तैयार किया जाएगा।

दोनों पेपरों में मल्टीप्ल चॉइस क्वेशचन्स (MCQs) होंगे। हर एक प्रश्न के चार विकल्प होंगे. हर एक सवाल एक नंबर का होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। आपको बता दें कि CTET सर्टिफिकेशन केंद्र सरकार के तहत स्कूलों के लिए लागू होता है, जिनमें दिल्ली, चंडीगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जैसे केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूल शामिल हैं।

ALSO READ: आम को और ख़ास बनाने के लिए योगी सरकार द्वारा की गई पहल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com