Friday , January 3 2025

कालेधन को बदलवाने में फंसे RBI मैनेजर, CBI के रडार पर

rbi-1बेंगलुरु। एक वरिष्ठ मंत्री के काले धन के पुराने नोटों को सफेद करने के मामले में RBI के 4 कर्मचारियों को मदद करना महंगा पड़ सकता है।

बेंगलुरु में RBI के एक मैनेजर लेवल के अधिकारी समेत 4 कर्मचारी कर्नाटक सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के अघोषित धन के पुराने नोट बदलवाने में मदद करने की वजह से CBI की नजर में आ गए हैं।

सूचना के अनुसार अभी CBI शिकायत की जांच कर रही हैं। क्योंकि इसमें RBI के एक सीनियर ऑफिसर का नाम भी शामिल है। अगर इसमें सच्चाई पाई जाती है तो उनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे।

पीएम मोदी को संबोधित किए गए एक ऑनलाइन पिटीशन भी सोशल मीडिया में चल रही है जिसमें इस मामले में CBI जांच कराने की मांग की गई है। पिटीशन में RBI ऑफिसर पर तीन अन्य जूनियर अधिकारियों के साथ मिलकर मंत्री की ब्लैक मनी का कनवर्जन कराने का आरोप लगाया गया है।

शनिवार को CBI ने दो RBI अधिकारियों को 1.99 करोड़ रुपए के नोट बदलवाने में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अनियमितताओं के आरोप में 40 के लगभग सरकारी और प्राइवेट बैंक सीबीआई के रडार पर हैं। IT विभाग के अनुसार, बैंक अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही हैं और हम संबंधित जांच एजेंसियों के पास इन मामलों को भेज रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com