नई दिल्ली । सीबीआई ने एक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों नागभीड़ रेलवे स्टेशन, चंद्रपुर में रेलवे सुरक्षा बल में तैनात थे।
सीबीआई ने इन दोनों के खिलाफ पीसी एक्ट, 1988 के तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन्होंने शिकायतकर्ता से उसके जब्त सामान को छुड़वाने के एवेज में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने बतौर पहली किस्त 2500 रुपये दिए और बाकी 5500 रुपये बाद में देने की बात कही।
सीबीआई ने रिश्वत की दूसरी किस्त के पांच हजार पांच सौ रुपये लेते हुए दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों को विशेष न्यायाधीश के सामने प्रस्तुत किया गया जहां उन्हें 9 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।