Tuesday , January 7 2025

वैश्विक संकेतों से चांदी का वायदा भाव 122 रुपये चढा

chaनई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से चांदी के वायदा भाव आज 122रुपये चढकर 42,180 रपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज चांदी का दिसंबर अनुबंध 122 रपये या 0।29 प्रतिशत चढकर 42,180 रपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 208 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह चांदी का मार्च सौदा 118 रपये या 0।27 प्रतिशत की बढत के साथ 43,043 रपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें तीन लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजारमें चांदी सिंगापुर में आज 0।43 प्रतिशत चढकर 17।64 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com