मुंबई। तेजडियों के बाजार में लौटने के बीच दिसंबर शृंखला के पहले दिन आज सेंसेक्स 456 अंक उछलकर एक बार फिर 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से उपर चला गया।
इस तरह से सेंसेक्स में आज लगभग एक महीने में किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बडी तेजी दर्ज की गई जबकि 18 अक्तूबर को सेंसेक्स 520।91 अंक चढा था।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 25,953।24 अंक पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 26,343।95 और 25,874।45 अंक के दायरे में रहा और अंतत: 456।17 अंक की तेजी दिखाता हुआ 26,316।34 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148।80 अंक चढकर 8,114।30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,122।25 और 7,976।75 अंक के दायरे में रहा।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया कल डालर की तुलना में अपने निम्नतम स्तर तक लुढक गया था। आज इसमें 27 पैसे की तेजी दर्ज की गई और यह 68।46 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ।