Saturday , January 4 2025

तम्बाकूमुक्त देश बनने के लिए रूस ने उठाया यह कदम

ami roosमॉस्को। रूस सरकार ने साल 2015 के बाद जन्म लेने वालों को सिगरेट बेचने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है। यह किसी देश की सरकार द्वारा लिया अनूठा और कारगर फैसला है। इस फैसला का सही तरीके से प्रभावी होने पर रूस पहला तम्बाकूमुक्त देश बन जायेगा।

रूसी समाचार पत्र इजवेस्तिया को जो प्रतिबंध प्रस्ताव मिला है वह साल 2033 से प्रभावी होगा, जब प्रतिबंध से प्रभावित रूसी बच्चे 18 साल के हो जाएंगे।

रूसी संसदीय स्वास्थ्य समिति के एक सदस्य निकोलाई गेरासिमेंको ने कहा, “वैचारिक रूप से यह लक्ष्य बिल्कुल सही है।” हालांकि गेरासिमेंको ने यह भी स्वीकार किया कि वह अनिश्चित हैं कि इस तरह के एक प्रतिबंध के लागू होने लायक होगा या नहीं।

रुसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, साल 2016 में रूस में धूम्रपान करने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी हुई थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com