गोवा। गोवा के लुसियानो साब्रोसा और राफेल डुमास को जुर्माने के अलावा बुरे व्यवहार के लिए दो मैचों से निलंबित कर दिया है।फ्रेंचाइजी और उसके दोनों खिलाड़ियों को आठ नवंबर को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ हुए मैच में बुरे व्यवहार का दोषी पाया गया था।
केरला ने इस मैच में अंतिम समय पर गोल करते हुए 2-1 से मैच जीत लिया था। गोवा इस मैच में दूसरे हाफ में सिर्फ नौ खिलाड़ियों के साथ ही खेली थी। गोवा ने इस मैच में उसके खिलाफ लिए गए कई फैसलों का विरोध किया था।
आईएसएल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “अनुशासन समिति ने एफसी गोवा पर 2,40,000 रुपये और दोनों खिलाड़ियों पर 2,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।दो अलग-अलग प्रकरणों के चलते यह किया है।एआईएफएफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 53 ए और 53 बी के तहत सजा दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal