Sunday , November 24 2024
इसके साथ ही दुर्गापूजा, महानवमी और दशहरा के अवसर पर भी सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं।

रावण दहन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए: डीजीपी

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने रावण दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि रावण दहन स्थलों पर अग्निशमन समेत सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसके साथ ही दुर्गापूजा, महानवमी और दशहरा के अवसर पर भी सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं।

Read It Also :- गरीबों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला

  1. रावण दहन स्थल पर अग्निशमन दल की तैनाती: डीजीपी ने कहा कि रावण दहन स्थलों पर पुलिस और अग्निशमन दल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
  2. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए सुरक्षा: मूर्ति विसर्जन के जुलूसों और नदी के घाटों पर गोताखोर, जल पुलिस और पीएसी की तैनाती की जाए।
  3. महानवमी के दौरान सुरक्षा प्रबंध: मंदिरों में महिलाओं और बच्चियों की भारी भीड़ को देखते हुए, विशेष रूप से महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए।
  4. सोशल मीडिया पर निगरानी: अफवाह फैलाने और भ्रामक खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर चौबीस घंटे निगरानी रखने और गलत जानकारी फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
  5. महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनाती: रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बाजार और शॉपिंग मॉल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
  6. एंटी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता: खासकर त्योहारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड को भी सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है।
  7. रूफ टॉप ड्यूटी: संवेदनशील स्थानों पर छतों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर सुरक्षा की निगरानी की जाएगी।
  8. रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था: मूर्ति विसर्जन और रावण दहन स्थलों के पास सड़कों पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  9. जल सुरक्षा के इंतजाम: नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों पर बैरिकेटिंग के साथ गोताखोरों और बाढ़ राहत टीमों की व्यवस्था होनी चाहिए।
  10. भीड़ प्रबंधन: त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com