जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर वन विकास निगम के जंगल से लगे राजस्व क्षेत्र के कुएं में एक वयस्क नर तेंदुए का दो दिन पुराना शव वन विभाग को मिला है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शिकार की तलाश में तेंदुआ कुएं में गिर गया था और इसी वजह से उसकी मौत हुई है। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगी।
डिवीजनल मैनेजर वासनिक ने बताया है कि रात के अंधेरे में शिकार का पीछा करते हुए तेंदुआ 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। कुएं में काफी पानी भरा था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुएं में डूबने से तेंदुए की मौत हुई है।