कोलकाता। काले धन के खिलाफ अभियान चला रहे आय कर विभाग की सुरक्षा में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को लगाया जाना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बेहद नागवार गुजरी है। इस संबंध में ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर कडी आपत्ति जताई है।
ममता का आरोप है कि बंगाल में अभियान चला रहे आय कर की प्रत्येक टीम की सुरक्षा में एक दजर्न से अधिक सीआरपीएफ के जवान लगाये गये हैं। मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि इस संबंध में केंद्र ने राज्य को कोई पूर्व सूचना नहीं दी है।
ममता ने केंद्र के इस कदम को असंवैधानिक तथा संघीय ढांचे के प्रतिकूल बताते हुए अर्द्धसैनिक बलों को वापस बुलाये जाने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में सेना के रूटीन अभ्यास को लेकर भी ममता ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला था जिसके चलते काफी विवाद हो चुका है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal