कानपुर। शहर आते ही सपा उम्मीदवार बाबुबली अतीक अहमद विवादों में घिर गया। भाजपा का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे गये जिसकी जांच होनी चाहिए और बाहुबली पर राजद्रोह का केस दर्ज हो।
कैंट सपा प्रत्याशी व इलाहाबाद की धरती पर दशकों राज करने वाला बाहुबली अतीक अहमद पहली बार गुरूवार को शहर आया। सभा में भीड़ को देख बाहुबली अपने संबोधन में बसपा कांग्रेस सहित भाजपा पर जमकर हमला बोला। जिसके बाद से शहर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई।
वहीं भाजपा द्वारा यह आरोप लगा बाहुबली को घेरने की कोशिश की जा रही है कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहे गयें हैं। जिलाध्यक्ष उत्तर सुरेन्द्र मैथानी का कहना है कि बाहुबली प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार के मदहोशी के चलते पीएम की मर्यादा को तार-तार किया है। जिसको पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी कि बाहुबली पर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो भाजपा सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। कहा कि यहां की जनता गंगा जमुनी की तहजीब पर विश्वास रखती है और बाहुबली को कतई अपना नेता नहीं चुनेगी।