माल्टा। लीबिया के एक यात्री जहाज को शुक्रवार को हाईजैक कर लिया गया। प्लेन को माल्टा में उतारा गया। अफ्रीकिया एयरवेज के A320 प्लेन ने लीबिया के अंदर ही उड़ान भरी थी। इसमें 118 लोग सवार थे।
माल्टा यूरोप का एक छोटा सा देश है।यह लीबिया की उत्तरी सीमा से करीब 500 किलोमीटर दूर है।
मीडिया के अनुसार, कुल दो संदिग्ध आतंकी हैं। इनके पास कथित तौर पर हैंड ग्रेनेड्स हैं। हालांकि इनकी मांगों पर अभी कुछ सामने नहीं आया है।
माल्टा में प्लेन के उतरने के बाद वहां के प्राइम मिनिस्टर जोसेफ मस्कट ने ट्वीट किया कि लीबिया की फ्लाइट में हाईजैकर्स की मौजूदगी के बारे में इन्फॉर्मेशन मिली है। हाईजैकर्स ने 109 पैसेंजर्स को छोड़ दिया लेकिन क्रू मेंबर्स को नहीं छोड़ा गया।