पयागपुर, बहराइच: शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मंगलवार देर रात न्यू इंडिया फैशन बाजार को राख में तब्दील कर दिया। कोट बाजार स्थित रेडीमेड की इस दुकान में आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। यह हादसा तब हुआ जब बाजार बंद था और आसपास के लोग अपने घरों में सो रहे थे।
दुकान मालिक नसरू को इस भीषण हादसे की सूचना बुधवार सुबह मिली। उन्होंने बताया कि दुकान में रखे महंगे रेडीमेड कपड़े, घड़ियाँ, फुटवियर समेत अन्य सामग्रियां पूरी तरह से नष्ट हो गईं। अनुमान है कि आग से करीब 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
👉 Read it also : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। हालांकि पुलिस और फायर विभाग की टीम विस्तृत जांच में जुटी हुई है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन व्यापारी वर्ग में इसे लेकर रोष और चिंता का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को बाजारों में विद्युत सुरक्षा की नियमित जांच करानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित दुकानदार को मुआवज़ा दिया जाए और बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link