Friday , June 13 2025
पयागपुर में न्यू इंडिया फैशन बाजार की रेडीमेड दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान

रेडीमेड दुकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह!

पयागपुर, बहराइच: शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मंगलवार देर रात न्यू इंडिया फैशन बाजार को राख में तब्दील कर दिया। कोट बाजार स्थित रेडीमेड की इस दुकान में आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। यह हादसा तब हुआ जब बाजार बंद था और आसपास के लोग अपने घरों में सो रहे थे।

दुकान मालिक नसरू को इस भीषण हादसे की सूचना बुधवार सुबह मिली। उन्होंने बताया कि दुकान में रखे महंगे रेडीमेड कपड़े, घड़ियाँ, फुटवियर समेत अन्य सामग्रियां पूरी तरह से नष्ट हो गईं। अनुमान है कि आग से करीब 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। हालांकि पुलिस और फायर विभाग की टीम विस्तृत जांच में जुटी हुई है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन व्यापारी वर्ग में इसे लेकर रोष और चिंता का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को बाजारों में विद्युत सुरक्षा की नियमित जांच करानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित दुकानदार को मुआवज़ा दिया जाए और बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com