जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 118 रन की जीत से सीरीज 3 .0 से अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका के चार तेज गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी चरमरा गयी जिससे वह पहली पारी में 131 रन और दूसरी पारी में 177 रन पर सिमट गयी।
श्रीलंका पहली पारी में रात के चार विकेट पर 80 रन के स्कोर में केवल 51 रन ही जोड सकी।वर्नोन फिलैंडर और कागिसो रबाडा ने पहली पारी में तीन तीन जबकि डुआने ओलिवर और वायने पार्नेल ने दो दो विकेट झटके।इसके बाद पार्नेल ने दूसरी पारी में चार विकेट, ओलिवर ने तीन, रबाडा ने दो विकेट हासिल किये जबकि फिलैंडर को एक विकेट मिला।
दूसरी पारी में फिलैंडर के साथ नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले रबाडा ने पहली ही गेंद में कुशाल सिल्वा का विकेट हासिल कर लिया, जिनका कैच विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने लपका। उन्होंने चाय से तुरंत पहले करुणारत्ने का विकेट भी अपनी झोली में डाला।
पार्नेल ने कुशाल मेंडिस को बोल्ड किया। ओलिवर ने धनंजय डि सिल्वा और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया।फिलैंडर ने पारी में अपना एकमात्र विकेट दिनेश चांदीमल के रुप में लिया।
सूरंगा लकमल ने 31 रन बनाये, उन्होंने उपुल थंरगा :26: के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिये 43 रन जोडे जिसके बाद टीम ने तीन विकेट 10 गेंद के अंदर एक भी रन जोडे बिना गंवा दिये।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal